हाल ही में, इनमे से कौनसी भारत की पहली कागज रहित (Paperless) अदालत बनी है?

Haal Hee Me , Inme Se Kaunsi Bharat Ki Pehli Kagaj Rahit (Paperless) Adalat Bani Hai ?


हाल ही में, केरल हाईकोर्ट भारत की पहली कागज रहित (First Paperless High Court) अदालत बन गई है। उम्मीद है की ई-फाइलिंग और कागज रहित अदालतें न्याय के विकेंद्रीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। फ़िलहाल यहाँ पहले चरण में चीफ जस्टिस समेत 6 कोर्ट रूम को स्मार्ट कोर्ट में बदला जाएगा। और इन अदालतों में वकीलों को केस की फाइलें उनके सामने लगे कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध कराई जाएंगी।