हाल ही में, किस देश ने दुनिया की पहली Dual Mode Vehicle Service शुरू की है?

Haal Hee Me , Kis Desh ne Duniya Ki Pehli Dual Mode Vehicle service Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, जापान में दुनिया की पहली Dual Mode Vehicle Service शुरू हुई है। जिसमे एक बस को ट्रेन की पटरियों पर भी दौड़ते देखा जा सकेगा। यह Dual Mode Vehicle एक मिनीबस की तरह दिखती है और सड़क पर सामान्य रबर के टायरों पर चलती है। वहीं जब इसके टायरों को इंटरचेंज किया जाता है, तो स्टील के पहिये वाहन को रेल ट्रैक पर उतारते हैं, जिसके बाद यह प्रभावी रूप से इसे ट्रेन की गाड़ी में बदल दिया जाता है।