हाल ही में, उत्तरप्रदेश सरकार ने “झांसी रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर .... रखा है?

Haal Hee Me , UttarPradesh Sarkaar ne “ Jhansi Railway Station ” का Naam Badalkar .... Rakha Hai ?


हाल ही में, उत्तरप्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन (Virangana Lakshmibai Railway Station) कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई 18 जून, 1858 को ग्वालियर में ब्रिटिश सेना से युद्ध में शहीद हो गयी थीं। और अब उनकी याद में योगी सरकार ने स्टेशन का नाम उनके नाम पर करने का फैसला किया है।