हाल ही में, NASA ने किस नाम से दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप लांच किया है?

Haal Hee Me , NASA ne Kis Naam Se Duniya का Sabse Bada Telescope Launch Kiya Hai ?


हाल ही में, अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने नए जेम्स वेब टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। उम्मीद है की इस दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप से ब्रह्मांड की उत्पत्ति के रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा। ध्यान रहे की यह "हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope)" का स्थान लेगा जिसने 30 साल से अधिक तक विज्ञानियों को अंतरिक्ष की तस्वीरें और अंदरूनी जानकारी उपलब्ध कराईं है।