हाल ही में, ‘गैब्रियल बोरिक’ किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने है?

Haal Hee Me , ‘गैब्रियल Boric’ Kis Desh Ke Sabse Yuwa RashtraPati Bane Hai ?


हाल ही में, ‘गैब्रियल बोरिक (Gabriel Boric)’ को चिली के नए राष्ट्रपति के रूप चुना गया है। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही गैब्रियल बोरिक स्टूडेंट लीडर से चिली के सबसे युवा राष्ट्रपति बन गए हैं। यहाँ उन्होंने महज 35 साल की उम्र में चिली के राष्ट्रपति का पद संभाला है। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में चिली कांग्रेस का चुनाव जीता और डिप्टी के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए है।