हाल ही में, कौन टेस्ट क्रिकेट में 100 बार नॉटआउट रहने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने है?

Haal Hee Me , Kaun Taste Cricket Me 100 Baar नॉटआउट Rehne Wale Duniya Ke Pehle Cricketer Bane Hai ?


हाल ही में, इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 बार नॉटआउट रहने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने है। पाठकों को बता दे की एंडरसन ने ये कारनामा अपने करियर के 167वें टेस्ट मैच के दौरान किया है। एंडरसन के अलावा नॉटआउट रहने के मामले में दूसरे नंबर पर "कर्टनी वॉल्श" हैं जो अपने टेस्ट करियर में 61 बार नॉट आउट रहे थे। इसके बाद "मुथैया मुरलीधरन" का नंबर आता हैं जो 56 बार नॉट आउट रहने में सफल रहे थे। इसके बाद "बॉब विल्स" जो अपने टेस्ट करियर के दौरान 55 बार नाबाद रहे थे।