हाल ही में, कौनसा भारत का चार रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बना है?

Haal Hee Me , Kaunsa Bharat का Char रनवे Wala Pehla Airport Banaa Hai ?


हाल ही में, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) भारत का पहला चार रनवे वाला एयरपोर्ट बना है। पाठकों को बता दे की दक्षिणी एयरफील्ड पर रनवे 11/29 के समानांतर ही एक नया 4.4 किलोमीटर लंबा रनवे तैयार किया जा रहा है। इस तरह से दिल्ली एयरपोर्ट चार रनवे वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा। और अब दिल्ली एयरपोर्ट पर जगह नहीं होने की स्थिति में विमान को गो-एराउंड नहीं होना होगा। और इस एयरपोर्ट से ज्यादा संख्या में विमानों का संचालन भी संभव होगा।