हाल ही में, कौन कागज रहित (Paperless) सरकार बनाने वाला दुनिया का पहला शहर बना है?

Haal Hee Me , Kaun Kagaj Rahit (Paperless) Sarkaar Banane Wala Duniya का Pehla Shahar Banaa Hai ?


हाल ही में, दुबई में सौ प्रतिशत कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है। यह घोषणा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने की है। पाठकों को बता दे की पेपरलेस होने से न सिर्फ धन, बल्कि मानवश्रम की भी बचत होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई सरकार अब हर साल करीब 2700 करोड़ रुपये बचा सकती है।