प्रतिवर्ष पुरे भारत में “सशस्त्र सेना झंडा दिवस” कब मनाया जाता है?

Prativarsh Pure Bharat Me “ Sashasatra Sena Jhanda Diwas ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 07 दिसम्बर 2021 को पुरे भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष देशभर में 07 दिसम्बर को उन सैनिकों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिए सीमाओं पर बहादुरी से जंग लड़ी है। ध्यान दे की भारत में साल 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल 07 दिसंबर को ही मनाया जा रहा है।