हाल ही में, भारतीय रेलवे ने किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा (141 मीटर) रेलवे ब्रिज बनाने की घोषणा की है?

Haal Hee Me , Bharateey Railway ne Kis Rajya Me Duniya का Sabse Uncha (141 Meter) Railway Bridge Banane Ki Ghoshna Ki Hai ?


भारतीय रेलवे मणिपुर में विश्व का सबसे ऊंचे पुल (World highest railway bridge) बना रहा है। पाठकों को बता दे की यह 111 किलोमीटर लंबी जिरीबाम-इंफाल रेलवे परियोजना का एक हिस्सा है। यह पुल यूरोप के मोंटेनेग्रो में 139 मीटर माला-रिजेका वायडक्ट के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 141 मीटर (34 मंजिला इमारत के बराबर) की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है।