हाल ही में, जारी नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कौनसा राज्य भारत का सबसे गरीब राज्य बना है?

Haal Hee Me , Jari Neeti Aayog Ki Taza Report Ke Anusaar Kaunsa Rajya Bharat का Sabse Garib Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, नीति आयोग ने फर्स्ट मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स (Multi-dimensional Poverty Index) यानी कि MPI जारी किया है जिसके मुताबिक, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भारत के सबसे गरीब राज्यों के रूप में उभरे हैं। इसके अलावा नीति आयोग की इस रिपोर्ट में केरल, गोवा, सिक्किम को सबसे कम गरीबी वाला राज्य बताया गया है।