हाल ही में, किस देश ने दुनिया की पहली Bitcoin City बनाने की घोषणा की है?

Haal Hee Me , Kis Desh ne Duniya Ki Pehli Bitcoin City Banane Ki Ghoshna Ki Hai ?


हाल ही में, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने अपने देश की अर्थव्यवस्था में निवेश को बढ़ाने के लिए क्रिप्टो करेंसी पर बड़ा दांव लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने अब दुनिया की पहली बिटक्वाइन सिटी (Bitcoin City) बनाने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की यह शहर ला यूनियन के ईस्टर्न रीजन में बनाया जाएगा और इसे ज्वालामुखी के जरिए जियोथर्मल पॉवर दिया जाएगा। इसके अलावा इस पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) के अलावा अन्य कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा।