प्रतिवर्ष “विश्व टेलीविज़न दिवस” नवम्बर महीने की किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Television Diwas ” November Mahine Ki Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 21 नवम्बर 2021 को दुनियाभर में विश्व टेलीविज़न दिवस (World Television Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 नवम्बर को ही मनाया जाता है, क्योंकि साल 1996 में यूनाइटेड नेशन ने टेलीविजन को आम जिंदगी में बढ़ता देख 21 नवंबर, 1996 को वर्ल्ड टेलीविजन डे के रूप में मनाने का ऐलान कर दिया था। ध्यान रहे की अमेरिकी वैज्ञानिक "जॉन लॉगी बेयर्ड" ने साल 1927 में टेलीविजन का आविष्कार किया। लगभग 7 सालों तक टीवी को इलेक्ट्रॉनिक रूप देने की कोशिश चलती रही और आखिरकार साल 1934 में ये पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप में आ गया।