हाल ही में, जारी केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में कौनसा शहर लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना है?

Haal Hee Me , Jari Kendra Sarkaar Ke Swachhta Sarvekshann - 2021 Me Kaunsa Shahar Lagataar Panchvi Baar Sabse Swachh Shahar Banaa Hai ?


हाल ही में, जारी किए गये केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार देश भर का सबसे साफ-सुथरे शहरों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहा है। पाठकों को बता दे की यहां स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान सूरत को और तीसरा स्थान विजयवाड़ा को प्राप्त हुआ। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया। सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘स्वच्छ गंगा शहर’ की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।