हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला “मत्स्य व्यवसाय इनक्यूबेटर” लांच किया गया है?

Haal Hee Me , Kis Shahar Me Bharat का Pehla “ Matsya Vyavsaay इनक्यूबेटर ” Launch Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, राष्टीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा गुरुग्राम में भारत का अपनी तरह के पहले 3.23 करोड़ की लागत वाले मत्स्यपालन बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (Fisheries Business Incubator) स्टार्ट-अप का उद्घाटन किया है। उम्मीद है की यह सेंटर मछली पालन से जुडे उद्यमियों के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूदा बाजार परिस्थिति के अनुसार उनके बिजनेस को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।