हाल ही में, किस राज्य में भारत का पहला ‘घास संरक्षण केंद्र’ खुला है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Bharat का Pehla ‘Ghaas Sanrakhshan Kendra’ Khula Hai ?


हाल ही में, भारत का पहला घास संरक्षण केंद्र (Grass Conservatory) उत्तराखंड के रानीखेत में खुला है। पाठकों को बता दे की यह घास संरक्षण केंद्र करीब 2 एकड़ में फैला हुआ है। और इस संरक्षण क्षेत्र में लगभग 100 विभिन्न घास प्रजातियों का संरक्षण/प्रदर्शन किया गया है। इस केंद्र का उद्देश्य घास प्रजातियों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना, संरक्षण को बढ़ावा देना और इन प्रजातियों में और अनुसंधान की सुविधा प्रदान करना है।