प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को “विश्व मधुमेह दिवस” किनके जन्मदिवस पर मनाया जाता है?

Prativarsh 14 November Ko “ Vishwa Madhumeh Diwas ” Kinke JanmDivas Par Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 14 नवम्बर 2021 को दुनियाभर में विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) मनाया गया है। पाठको को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को मधुमेह बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हर साल डायबिटीज के कारण करीब 40 लाख मरीजों की मौत होती है। इसलिए इस बीमारी को लेकर सचेत रहने की ज़रूरत है। यह भी ध्यान दे की विश्व मधुमेह 14 नवंबर को "सर फ्रेडरिक बैंटिंग" के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिन्होंने वर्ष 1922 में चार्ल्स बेस्ट के साथ मिलकर इंसुलिन की खोज की थी।