प्रतिवर्ष “विश्व निमोनिया दिवस” नवम्बर महीने की किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Pneumonia Diwas ” November Mahine Ki Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 12 नवम्बर 2021 को दुनियाभर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की दुनियाभर में लोगों को निमोनिया के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 12 नवंबर को ही यह दिवस मनाया जाता है। निमोनिया, वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाला श्वसन संक्रमण है, जिसके कारण एक या दोनों फेफड़ों के एयरसैक्स में सूजन आ जाती है। हवा की थैली तरल पदार्थ से भर जाती है, जिससे कफ या मवाद के साथ खांसी आने, बुखार, ठंड लगने और सांस लेने में कठिनाई की समस्या हो सकती है।