हाल ही में, जारी हरुन इंडिया की वर्ष 2021 की रिपोर्ट के अनुसार कौन सबसे बड़े दानवीर बने है?

Haal Hee Me , Jari हरुन India Ki Varsh 2021 Ki Report Ke Anusaar Kaun Sabse Bade Daanveer Bane Hai ?


हाल ही में, हरुन इंडिया ने वर्ष 2021 के भारत के सबसे परोपकारी लोगों (Hurun India Philanthropy List 2021) की सूची जारी की है, जिसमे दिग्गज आईटी कंपनी Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी पहले नंबर पर हैं। पाठकों को बता दे की प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 9,713 करोड़ रुपये दान किए। यानी हर दिन 27 करोड़ रुपये। वहीं दूसरे नंबर पर हैं HCL टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नाडार जिन्होंने कुल 1263 करोड़ रुपये दान दिए। और तीसरे नंबर मुकेश अंबानी हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2021 में 577 करोड़ रुपये दान किए है।