हाल ही में, उत्तराखंड के किस शहर में भारत का पहला ‘एरोमेटिक गार्डन’ खुला है?

Haal Hee Me , UttaraKhand Ke Kis Shahar Me Bharat का Pehla ‘एरोमेटिक Garden’ Khula Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड के हल्द्वानी में लालकुआं के वन अनुसंधान केंद्र में भारत की पहली सुरभि वाटिका (India’s first aromatic garden) तैयार की गई है। पाठकों को बता दें की 3 एकड़ क्षेत्रफल में तैयार इस एरोमेटिक गार्डन में 140 सगंध प्रजातियों को लगाया गया है। उम्मीद है की इसके बनने से प्रजातियों के संरक्षण, शोध, जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आजीविका से जुड़े कार्यों में यह मददगार साबित हो सकेगी। इस वाटिका को नौ हिस्सों में तैयार किया गया है।