हाल ही में, भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया है, जिसकी मारक क्षमता है?

Haal Hee Me , Bharat ne Balistic Missile Agni - 5 का Safal Pareekshan Kiya Hai , Jiski Marak Shamta Hai ?


हाल ही में, 27 अक्टूबर 2021 को भारत ने सतह से सतह वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V Missile) का सफल परीक्षण किया गया। बता दें की इस मिसाइल को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया। इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर रहने वाली है। Agni-V के इंजन को तीन चरण वाले ठोस ईधन से बनाया गया है। ऐसे में इसकी क्षमता और सटीकता दूसरी मिसाइलों की तुलना में ज्यादा रहने वाली है।