हाल ही में, किस राज्य में IVF तकनीक से भारत में पहला भैंस का बच्चा पैदा हुआ है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me IVF Taknik Se Bharat Me Pehla Bhains का Bachha Paida Hua Hai ?


हाल ही में, भारत में पहली बार कृत्रिम गर्भाधान की आईवीएफ तकनीक भैंस का गर्भाधान किया गया और पड़वा (बच्चे) ने जन्म लिया। पाठकों को बता दे की यह प्रयोग गुजरात की मशहूर भैंस की नस्ल बन्नी (Banni Buffalo) पर किया गया है। गुजरात के सोमनाथ जिले के सुशीला एग्रो फार्म्स पर पहला IVF बछड़ा बन्नी नस्ल की भैंस के छह बार आईवीएफ गर्भाधान के बाद पैदा हुआ। यह फार्म सोमनाथ जिले के धनेज गांव में स्थित है।