किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, सस्ते दर में दवाएं देने हेतु “श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना” शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Saste Dar Me dawayein Dene Hetu “ Shri धन्वंतरी जेनेरिक Medical store Yojana ” Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लोगों को सस्ते दर में दवाएं देने के लिए "श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना (Shri Dhanwantri Generic Medical Store Scheme)" शुरू की है। पाठकों को बता दे की इस योजना में मेडिकल स्टोरों में MRP से 50 से 71 प्रतिशत सस्ती गुणवत्तापूर्ण दवाईयां दी जाएगी। इसके अलावा डॉक्टरों और फार्मासिस्टों से जेनेरिक दवाइयों (Generic Medicine) को लोकप्रिय बनाने की अपील की गई है। और यूनिवर्सल हेल्थ कव्हरेज के लक्ष्य के साथ दुर्गम स्थानों में भी दवा पहुंचाई जा रही है।