कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (NRDC) के नए अध्यक्ष & प्रबंध निदेशक बने है?

Kaun Vyakti Haal Hee Me , Rashtriya Anusandhan Vikash Nigam (NRDC) Ke Naye Adhyaksh & Prabandh Nideshak Bane Hai ?


हाल ही में, भारतीय नौसेना में 34 वर्ष के शानदार सेवाकाल के बाद कमोडोर अमित रस्तोगी (Amit Rastogi) ने राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (NRDC) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। पाठकों को बता दे की इससे पहले रस्तोगी 5 साल के लिए एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के निदेशक और 2 साल के लिए नौसेना डॉकयार्ड में अतिरिक्त महाप्रबंधक टेक सेवाओं के निदेशक थे। NRDC की स्थापना भारत में 1953 में विभिन्न राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संस्थानों में विकसित प्रौद्योगिकियों को विकसित करने और बढ़ावा देने में मदद करने के लिए की गई थी।