हाल ही में, कौन एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनी है?

Haal Hee Me , Kaun ekdivaseey Cricket Me Sabse Kam Umra Me Shatak Lagane Wali Khiladi Bani Hai ?


हाल ही में, जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रन बनाते हुए आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) अब सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है। पाठकों को बता दे की हंटर ने यह कारनामा अपने 16वें जन्मदिवस के मौके पर किया है। हंटर से पहले भारत की मिताली राज (Mithali Raj) ने जून 1999 में आयरलैंड के ही खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी।