हाल ही में, किस देश के पहले राष्ट्रपति रहे ‘अबोलहसन बनीसदर’ का 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

Haal Hee Me , Kis Desh Ke Pehle RashtraPati Rahe ‘अबोलहसन बनीसदर’ का 88 Varsh Ki Umra Me Nidhan Hua Hai ?


हाल ही में, ईरान में साल 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद देश के पहले राष्ट्रपति अबोलहसन बनीसदर (Abolhassan Banisadr) का 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की बनीसदर जनवरी 1980 में इस्लामिक पादरियों की मदद से ईरान के पहले राष्ट्रपति बने थे। लेकिन कट्टरपंथी मौलवियों के साथ सत्ता संघर्ष के बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा और वह अगले वर्ष फ्रांस चले गए।