कौन व्यक्ति हाल ही में, आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) के पहले महानिदेशक बने है?

Kaun Vyakti Haal Hee Me , Ayuddh Nideshalay (Samnvya Aur Sewayein) Ke Pehle Mahanideshak Bane Hai ?


हाल ही में, ईआर शेख (ER Sheikh) ने आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) के पहले महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पाठकों को बता दे की यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) का उत्तराधिकारी संगठन है। रक्षा मंत्रालय ने 1 अक्तूबर से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) को भंग कर दिया है। उसकी संपत्ति, कर्मचारियों और प्रबंधन को सात सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSU) के हवाले कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने 16 मई 2020 को घोषणा की थी कि वह आत्मनिर्भर भारत के तहत ओएफबी के निगमीकरण द्वारा आयुध आपूर्ति में स्वायत्तता, जवाबदेही और दक्षता में सुधार करेगी।