हाल ही में, कौन विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Vishwa ChampionShip Ke Final Me Pahunchne Wali Pehli Bharateey Mahila Pahalwan Bani Hai ?


हाल ही में, अंशु मलिक (Anshu Malik) ने विश्व चैम्पियनशिप फाइनल (World Championship Final) में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया। पाठकों को बता दे की इससे पहले भारत की चार महिला पहलवानों ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीता है लेकिन सभी को कांस्य मिला है। गीता फोगाट ने 2012 में, बबीता फोगाट ने 2012 में , पूजा ढांडा ने 2018 और विनेश फोगाट ने 2019 में कांसे का तमगा जीता था।