हाल ही में, लेह में दुनिया का सबसे बड़ा खादी निर्मित राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है, जिसकी लम्बाई व चौड़ाई है?

Haal Hee Me , Leh Me Duniya का Sabse Bada Khadi Nirmit Rashtriya Dhwaj Fehraya Gaya Hai , Jiski Lambai Wa Chaudai Hai ?


हाल ही में, 02 अक्टूबर 2021 को यानी गाँधी के दिन लेह में दुनिया का सबसे बड़ा खादी निर्मित राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराया गया है। पाठकों को बता दे की यह ध्वज 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है। इसका वजन लगभग 1400 किलोग्राम है। यह झंडा कुल 37,500 वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करता है। इस ध्वज को तैयार करने में पूरे 49 दिन लगे है।