प्रतिवर्ष 22 सितम्बर को “विश्व गुलाब दिवस” किस रोग से पीड़ित लोगों के लिए मनाया जाता है?

Prativarsh 22 September Ko “ Vishwa Gulab Diwas ” Kis Rog Se peedit Logon Ke Liye Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 22 सितम्बर 2021 को दुनियाभर में विश्व गुलाब दिवस (World Rose Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 22 सितम्बर को कैंसर पेशेंट्स (Cancer Patients) और उनके साहस को समर्पित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व गुलाब दिवस उनके जीवन में खुशी लाने, उन्हें खुश करने और उन्हें यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं। यह भी ध्यान दे की ये दिन एक 12 साल की नन्हीं बच्ची "मेलिंडा रोज" की याद में मनाया जाता है।