हाल ही में, किस शहर में भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधक यंत्र (24 मीटर) लगा है?

Haal Hee Me , Kis Shahar Me Bharat का Sabse Uncha Vayu Shodhak Yantra (24 Meter) Laga Hai ?


हाल ही में, चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित ट्रांसपोर्ट चौक पर भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधक यंत्र (AIR Purifier Tower) बनकर तैयार हो गया है। पाठकों को बता दे की इसकी ऊंचाई 24 मीटर है। इसमें फिल्टर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधुनिक तकनीक वाले इस वायु शोधक यंत्र में लगा हाई स्पीड पंखा अपने आप गंदगी को साफ कर देगा। इसके पहले दिल्ली में लगा 20 मीटर ऊंचा वायु शोधक यंत्र देश में सबसे ऊंचा था।