हाल ही में, 08 सितम्बर 2021 को “अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस” मनाया गया है, जिसे पहली बार मनाया गया था?

Haal Hee Me , 08 September 2021 Ko “ अंतराष्ट्रीय Saksharta Diwas ” Manaya Gaya Hai , Jise Pehli Baar Manaya Gaya Tha ?


हाल ही में, 08 सितम्बर 2021 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 सितम्बर को ही मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम (international literacy day 2021 theme) "ह्यूमन सेंटर्ड रिकवरी के लिए साक्षरता: डिजिटल डिवाइड को कम करना" है। ध्यान दे की पहली बार यूनेस्को ने 7 नवम्बर 1965 में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का फैसला लिया था। इसके लिए एक दिन निर्धारित (importance of literacy day) किया गया। जिसके बाद हर साल 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस को मनाया जाने लगा। यूनेस्को के इस फैसले के अगले साल से ही यानी 1966 से पहली बार साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत की गई।