पुरे भारत में 05 सितम्बर को किनके जन्मदिन पर “शिक्षक दिवस” मनाया जाता है?

Pure Bharat Me 05 September Ko Kinke JanmDin Par “ Shikshak Diwas ” Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Shikshak Divas) मनाया गया है। बता दे की 05 सितंबर अपने जन्मदिन पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति (1962-1967) डॉ. राधाकृष्णन अपने कार्यालय पहुंचे थे। वहां मौजूद उनके कुछ छात्र और दोस्त इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते थे। तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा कि अगर वे इस दिन को खास बनाना ही चाहते हैं तो देश के शिक्षकों को लिए बनाएं। और इस तरह भारत में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा।