हाल ही में, कौन दो पैरालंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Do Paralympic Medal Jeetne Wali Pehli Bharateey Mahila Athlete Bani Hai ?


हाल ही में, अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रांन्ज मेडल पर निशाना साधा। अवनि ने 445.9 का स्कोर करते हुए पदक पर कब्जा करने में सफल रहीं। पाठकों को बता दे की टोक्यो पैरालंपिक में अवनि का यह दूसरा पदक है। इससे पहले वह स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वह भारत की पहली महिला एथलीट हैं जिन्होंने एक पैरालंपिक में दो मेडल जीते है।