हाल ही में, कौन कोयला खदान में काम करने वाली भारत की पहली महिला इंजीनियर बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Koyala Khadan Me Kaam Karne Wali Bharat Ki Pehli Mahila Engineer Bani Hai ?


हाल ही में, झारखंड की आकांक्षा कुमारी (Akansha Kumari) भूमिगत खदान में काम करने वाली कोल इंडिया की पहली महिला खनन इंजीनियर बन गई हैं। पाठकों को बता दे की 25 साल की आकांशा कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में दूसरी महिला खनन इंजीनियर हैं और झारखंड में उत्तरी करनपुरा क्षेत्र में अपनी चुरी भूमिगत खदानों में सीआईएल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला हैं।