किस देश की सरकार ने हाल ही में, बच्चों के लिए सप्ताह में केवल 3 घंटे गेम खेलने का नियम बनाया है?

Kis Desh Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Bachhon Ke Liye Saptah Me Kewal 3 Ghante Game Khelne का Niyam Banaya Hai ?


हाल ही में, चीन की सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके अनुसार अब बच्चे एक हफ्ते में सिर्फ तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम (Online Gaming) खेल सकेंगे। सरकार ने शारीरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है। ये नियम ऐसे बच्चों के लिए लागू किए गए हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है। ध्यान दे की इस नए नियम के बाद बच्चे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को महज 1-1 घंटे ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे।