हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों ने एक साथ शपथ ग्रहण की है, अब न्यायालय में कुल जजों की संख्या बढ़कर हो गयी है?

Haal Hee Me , Supreme Court Me 9 Judges ne Ek Sath Sapath Grahan Ki Hai , Ab Nyayalaya Me Kul Judges Ki Sankhya Badhkar Ho Gayi Hai ?


हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। प्रधान न्याायाधीश (CJI) एनवी रमना ने इन्हें शपथ दिलाई। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही शीर्ष अदालत में जजों की संख्या 24 से बढ़कर 33 पहुंच गई है। ध्यान दे की पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ तीन महिला जज ने शपथ ली है। पहली बार सुप्रीम कोर्ट में चार महिला जज काम करेंगी। और यह पहली बार ऐसा होगा कि जस्टिस बीवी नागरत्ना के शपथ लेते ही भारत को वर्ष 2027 में पहली महिला CJI मिलेगी।