हाल ही में, किस राज्य में भारत का सबसे ऊंचा (11000 फीट) ‘हर्बल पार्क’ बना है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Bharat का Sabse Uncha (11000 Feet) ‘Herbal Park’ Banaa Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित भारत का सबसे अधिक ऊंचाई वाला हर्बल गार्डन (Herbal Park) विकसित किया गया है। पाठकों को बता दे की चमोली जिले में बदरीनाथ मंदिर के पास माणा गांव में वन पंचायत की ओर से उपलब्ध कराई गई करीब तीन एकड़ भूमि पर इस पार्क को केंद्र सरकार की कैंपा योजना के तहत 3 साल में तैयार किया गया है।