प्रतिवर्ष ‘विश्व संस्कृत दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Sanskrit Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 22 अगस्त 2021 को दुनियाभर विश्व संस्कृत दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की विश्व संस्कृत दिवस प्रतिवर्ष हिन्दू कैलंडर के श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसके अलावा इसी दिन रक्षाबन्धन का त्योंहार भी मनाया जाता है। विश्व संस्कृत दिवस मनाने का उद्देश्य संस्कृत भाषा को लुप्त होने से बचाना है और युवाओं को इसके प्रति लगाव लाना है ताकि लोग संस्कृत भाषा (Sanskrit Language) को आसानी से बोल सके।