प्रतिवर्ष ‘विश्व अंगदान दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Angdaan Diwas’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 13 अगस्त 2021 को दुनियाभर में विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और अंगों को दान करने से संबंधित मिथकों को दूर करने के लिए 13 अगस्त को मनाया जाता है। प्रथम सफल जीवित दाता अंग प्रत्यारोपण 1954 में संयुक्त राज्य अमेरिका में किया गया था। डॉक्टर "जोसेफ मरे (Joseph Murray)" ने 1990 में जुड़वां भाइयों रोनाल्ड और रिचर्ड हेरिक के बीच किडनी ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक करने के लिए फिजियोलॉजी और मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार जीता था।