हाल ही में, कौन ‘जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया’ की पहली महिला निदेशक बनी है?

Haal Hee Me , Kaun ‘ZooLogical Survey Of India’ Ki Pehli Mahila Nideshak Bani Hai ?


हाल ही में, धृति बनर्जी (Dhriti Banerjee) 105 साल पुराने जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) में नियुक्त होने वाली पहली महिला निदेशक बन गई हैं। फ़िलहाल 51 वर्षीय धृति की एक वैज्ञानिक के रूप में एक शानदार करियर रहा है, जो टैक्सोनॉमी, जूगोग्राफी, मॉर्फोलॉजी और मॉलिक्यूलर सिस्टमैटिक्स में शोध कर रही है। वह 2012 से जेडएसआई की डिजिटल सीक्वेंस इंफॉर्मेशन प्रोजेक्ट की को-ऑर्डिनेटर हैं।