हाल ही में, कौन ट्रांसजेंडर समुदाय को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun TransGender Samuday Ko Sarakari Naukariyon Me Aarakshann Dene Wala Bharat का Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, कर्नाटक सभी सरकारी सेवाओं में "ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender Community)" के लिए एक प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। पाठकों को बता दे की अब सभी सामान्य और साथ ही तीसरे लिंग के लिए आरक्षित श्रेणियों में 1% आरक्षण तय किया गया है। जब भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाली अधिसूचना प्रकाशित की जाती है, तो पुरुष और महिला कॉलम के साथ "अन्य" कॉलम जोड़ा जाना चाहिए।