हाल ही में, किस राज्य में स्थित “रामप्पा मंदिर” को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Sthit “ रामप्पा Mandir ” Ko UNESCO ne Vishwa Dharohar Me Shamil Kiya Hai ?


हाल ही में, तेलंगाना में स्थित काकतीय रुद्रेश्वर या रामप्पा मंदिर (Ramappa Temple) मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर (World Heritage) में शामिल कर लिया है। पाठकों को बता दे की वारंगल में स्थित यह शिव मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया। बताया जाता है की, "काकतीय वंश के राजा ने इस मंदिर का निर्माण 13वीं सदी में करवाया था।"