हाल ही में, किस संस्थान ने ऑक्सीजन को बचाने हेतु AMLEX नाम की ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित की है?

Haal Hee Me , Kis Sansthan ne Oxygen Ko Bachane Hetu AMLEX Naam Ki Oxygen Rationing Upakarann Viksit Ki Hai ?


हाल ही में, IIT रोपड़ संस्थान ने ऐसी डिवाइस विकसित की है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन को बर्बाद होने से बचाएगी। इस डिवाइस का नाम है “AMLEX” पाठकों को बता दे की इसे संस्थान के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के पीएचडी छात्रों- मोहित कुमार, रविंदर कुमार और अमनप्रीत चंद्र ने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आशीष साहनी के दिशा निर्देश में विकसित किया है।