हाल ही में, कौन Blockchain तकनीक का उपयोग कर शैक्षिक दस्तावेज जारी करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun Blockchain Taknik का Upyog कर Shaikshik Dastawej Jari Karne Wala Bharat का Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास बोर्ड (Maharashtra State Board of Skill Development) ने छात्रों को ब्लॉकचेन-आधारित प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया है। पाठकों को बता दे की महाराष्ट्र भारत का पहला राज्य होगा जो ब्लॉकचेन (Blockchain) तकनीक का उपयोग करके शैक्षिक दस्तावेज जारी करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दस्तावेजों की जालसाजी को रोकना है।