प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय मलाला दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘अंतराष्ट्रीय मलाला Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 12 जुलाई 2021 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय मलाला दिवस (International Malala Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह एक ऐसा खास दिन है जो महिलाओं के लिए संघर्ष की प्रेरणा देने वाले दिवस के रूप में मनाया जाता है। Malala Day सबसे कम उम्र में नोबल पुरस्कार हासिल करने वाली "मलाला यूसफजई" के बेहतरीन काम के लिए उनके सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन 16 साल की पाकिस्तानी मूल की मलाला यूसफजई ने संयुक्त राष्ट्र में लड़कियों की शिक्षा पर अपना मशहूर भाषण पेश किया था।