हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला “क्रिप्टोगेमिक गार्डन” खुला है?

Haal Hee Me , Kis Shahar Me Bharat का Pehla “ क्रिप्टोगेमिक Garden ” Khula Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारत का पहला क्रिप्टोगेमिक गार्डन (India’s First Cryptogamic Garden) खुला है। 9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित और 3 एकड़ में फैले इस गार्डन में क्रिप्टोग्राम की लगभग 76 प्रजातियां हैं। इनमें से कुछ प्रजातियां औषधीय महत्व से भी परिपूर्ण हैं। पाठकों को बता दे की क्रिप्टोग्राम वे आदिम पौधे हैं, जो बीजों के माध्यम से नहीं फैलते हैं। इसमें शैवाल, काई, फर्न, कवक और लाइकेन शामिल हैं।