किस देश ने हाल ही में, अब तक का सबसे उंचा (21.16 मीटर) रेत का महल बनाया है?

Kis Desh ne Haal Hee Me , Ab Tak का Sabse Uncha (21.16 Meter) Ret का Mahal Banaya Hai ?


हाल ही में, डेनमार्क ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत का महल बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी नाम दर्ज कराया है। डेनमार्क ने जर्मनी के रिकॉर्ड को तोड़ा है। पाठकों को बता दे की वर्ष 2019 में जर्मनी ने 17.66 मीटर ऊंचा रेत का महल बनाया था। फ़िलहाल डेनमार्क ने 21.16 मीटर ऊंचा रेत का महल (Sandcastle) बनाया है।