WHO ने हाल ही में, किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया है?

WHO ne Haal Hee Me , Kis Desh Ko Malaria Mukt Ghosit Kiya Hai ?


हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 70 साल की कोशिश के बाद ये प्रमाणित किया कि चीन मलेरिया मुक्त है, जो उस देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। पाठकों को बता दे की WHO पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है जिसे तीन दशकों से ज्यादा समय में मलेरिया मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। इस स्थिति को हासिल करने वाले क्षेत्र के अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया (1981), सिंगापुर (1982) और ब्रुनेई दारुस्सलाम (1987) शामिल हैं।