हाल ही में, कौन सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Sabhi Praroopon Me Bharat Ka Pratinidhitva Karne Wali Sabse Kam Umra Ki Cricketer Bani Hai ?


हाल ही में, महिला क्रिकेटर "शेफाली वर्मा" क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनी है। पाठकों को बता दे की शेफाली ने 17 साल 150 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और उन्होंने इतिहास रच दिया। शेफाली से पहले ये रिकॉर्ड "स्मृति मंधना" के पास था जिन्होंने ने 18 साल 26 दिन की उम्र तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था फ़िलहाल वह इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज "इशांत शर्मा" हैं जिन्होंने 19 साल 152 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।